कोविड हाॅस्पीटलो के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश

हाथरस । बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह को एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) के माध्यम से निगरानी समिति के द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य एवं मेडिसिन किट वितरण से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये साथ ही साथ निगरानी समिति के सर्वे कार्य का डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आर0आर0 टीम का पूर्ण विवरण क्रियाशील मोबाइल नं0 सहित की सूची एवं प्रतिदिन की दैनिक प्रगति रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने एन्टीजन व आर0टी0पी0सी0आर0 में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होने एम0डी0टी0बी हाॅस्पीटल में एल-2 कोविड फैसिलिटी के अन्तर्गत आॅक्सीजन प्लान्ट को तत्काल क्रियाशील कराने के निर्देश दिये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संतोष कुमार को शहरी क्षेत्र में कार्यरत आर0आर0टीम एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधुर कुमार को ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आर0आर0टीम से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। समय- समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा कोविड हाॅस्पीटलो के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) में सहायता हेतु स्थापित नम्बरों 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044 , 227045, 227046, 227047, 227048 तथा 227049 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी जे0पी0 सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट विजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, अपर डॉ0 पवन कुमार अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!