हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश विजय शिवहरे रहे , सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय शिवहरे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पार्टी द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है, इस अभियान के तहत लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और उनकी खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है एवं अभियान का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और आयात पर निर्भरता कम करना है, युवा वर्ग को स्वदेशी के प्रति जागरूक किया जा सके, यह अभियान जन-जन तक आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोक सभा संसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा एक ऐसे देश की है जो अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर हो, यह आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त होने के बारे में है, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें कई क्षेत्रों में काम करना होगा, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें नवाचार, उद्यमिता और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा, इससे न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि हमारा देश भी सशक्त बनेगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभियान की जिला संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष,एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्वेता दिवाकर चौधरी ने कहा आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित देश बनाने का जो सपना देखा है उसी को सफल बनाने के लिए यह अभियान है उन्होंने कहा कि महिला वर्ग की मदद से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर 2047 तक देश विकसित देश बन जाएगा, पूर्व के वर्षों में हम विभिन्न वस्तुओं खासकर रक्षा उत्पादों को आयात करते थे जिससे हम विदेशों पर ही निर्भर थे लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच की वजह से रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं नई-नई तकनीक से मिसाइल ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में देश लगभग आत्मनिर्भर होने की राह पर है,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि जिन उत्पादों को बनाने में हमारे देश के नागरिक का खून पसीना बहता है वह सब उत्पाद स्वदेशी उत्पाद की श्रेणी में आते हैं जिन्हें हम खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकते हैं, उन्होंने सभी महिलाओं को स्वदेशी उत्पादों खरीदने एवं परिवार के लोगों को भी स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की, कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारी, बक़ील, कवि, डाक्टर , इंजीनियर, प्रोफेसर एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र भरकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण अरोड़ा (काके बाबू), सुरेश अग्रवाल, कवि दीपक रफी, नन्नू मल गुप्ता सुपाड़ी वाले सुरेश अग्रवाल कपिल अग्रवाल, प्रदीप बंसल ,लोकेश अग्रवाल ,रवि वार्ष्णेय, तरुण पंकज देवकीनंदन वर्मा ओमप्रकाश वर्मा दौड़ दयाल वर्मा, हरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा ,सुमित वार्ष्णेय,मुकेश चौहान, रामकुमार माहेश्वरी, सुनील गौतम, हरीश सेंगर, मथुरा प्रसाद गौतम,भूपेंद्र कौशिक,सचिन दीक्षित, प्रदीप कुमार, मूलचंद्र वार्ष्णेय, स्मृति पाठक, सुनील कुमार, अरुण चौधरी, सुनीता वर्मा,शोभा बंसल पूनम सिंह,भीकम सिंह चौहान, भोला सिंह रावत,ओज़वीर सिंह राणा, नीरेश कुमार,शिवदेव दीक्षित, विवेक रावत, राजकुमार जैन, दंबेश कुमार, प्रवीण कुमार, आदि मौजूद रहे।