डी०आर०बी० कॉलेज के 73वां स्थापना दिवस पर संस्थापक स्व० मक्खन लाल गुप्त का किया भावपूर्ण स्मरण

हाथरस। श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर कॉलेज के 73वें स्थापना दिवस पर कॉलेज संस्थापक प्रमुख शिक्षाविद् स्व. मक्खन लाल गुप्त का भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष आर०पी० कौशिक ने कहा कि स्व० मक्खन लाल गुप्त ने हाथरस शहर में साधन रहित होते हुये उस वक्त शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जब, यहाँ शिक्षण संस्थानों का बेहद अभाव था। शिक्षा के पावन उद्देश्य की पूर्ति के लिये उन्होंने वर्ष 1944 में मैंडू रोड़ पर वी०सी० झूरिया हायर सैकेण्ड्री स्कूल, 1948 में बारहसैनी (अक्रूर) इण्टर कॉलेज तथा 13 नवम्बर, 1952 को अपने पूज्य पिता श्री दौलतराम जी की स्मृति में श्री दौलतराम बारहसैनी इण्टर कॉलेज की स्थापना की।
इन विद्यालयों के संस्थापक प्रधानाचार्य रहते हुये उन्होंने निर्भय एवं तरूण जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, विजेन्द्र सिंह एवं विजय राजे सिसौदिया जैसे न्यायाधीश एवं रामवीर उपाध्याय जैसे कद्दावर नेता की टीम तैयार की, जिन्होंने देश-विदेश में हाथरस का परचम लहाराया।
इस अवसर प्रबन्ध समिति सदस्य डॉ० डी०के० जैन ने कहा कि स्व० मक्खन लाल गुप्त की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से उनके सुपुत्र स्वतंत्र कुमार गुप्त ने श्याम कुंज में सी०बी०एस०ई० नई दिल्ली से सीनियर सैकेण्ड्री लेवल तक सबद्ध श्री मक्खन लाल दयावती पब्लिक इण्टर कॉलेज की स्थापना की है, जो अपनी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये जनपद में प्रमुख स्थान बनाये हुये है। कार्यक्रम में पं० रूपराम शर्मा, अशोक कुमार गुप्त, बनवारी लाल गोस्वामी एवं हरीशंकर आर्य द्वारा विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र/छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में नकल न करने की आहूतियां दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामगोपाल गुप्ता (दाल वाले), शैलकान्ता गुप्ता, स्वतंत्र वाष्र्णेय, जगदीश चन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार गुप्ता, डॉ० डी०के० जैन, धर्णेन्द्र कुमार जैन, कुमुद कुमार गुप्ता, इन्द्र वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य, उप-प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता चेतन्य प्रकाश, नीरू गुप्ता, देशबन्धु शर्मा, डॉ० शिव विलास, दाऊदयाल, अजय गौड़, कर्णवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, जितेन्द्र पाल, अनुपम पटेल, रामजीत, सावित्री बघेल, मीरा रानी, नीलम गंगवार, एम०पी० सिंह, रवि शर्मा, अशोक पटेल, प्रमोद कुमार शर्मा एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा।
अन्त में कॉलेज अध्यक्ष आर०पी० कौशिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!