तहसील समाधान दिवस में पहुँचे सांसद अनूप प्रधान ने सुनी जन शिकायतें , हाथरस तहसील मेंआये 69 प्रार्थना , 07 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

हाथरस । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा0 सासंद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तहसील हाथरस में जनसुनवाई की।
समाधान दिवस के अवसर पर मा0 सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने उपस्थित अधिकारियों एवं आम नागरिकों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग एवं नगर निकाय से संबंधित प्राप्त होती हैं। इन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में अपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन एक-दूसरे के पूरक हैं, अतः सभी विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए।
जिलाधिकारी ने मा0 सांसद जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस के साथ-साथ अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों की पुनरावृत्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन के उपरांत शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील समाधान दिवस में 69 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होंने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिए।
इसके अलावा सादाबाद तहसील में कुल 34 शिकायतों में 03 शिकायत, सासनी तहसील में कुल 09 शिकायतों में से 01 तथा सि0राऊ तहसील में कुल 40 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस की मौके पर मा0 सासंद प्रतिनिधि, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबंधन सहकारिता अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जिल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस/नगर पंचायत मुरसान, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!