हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया , इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सभागार में कार्मिकों को शपथ ग्रहण कराई गई। बैंक के सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने स्वच्छता अभियान का आरम्भ करते हुए बैंक के सभी कार्मिकों से अपील की कि “ सभी मिलकर इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए न केवल इसे सफल बनाएं अपितु साफ सफाई और वृक्षारोपण के माध्यम से तथा जनकल्याण की अनेक योजनाओं में भागीदारी करते हुए समाज में सफाई और समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें । प्रत्येक शाखा को अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल का चयन कर वहां सफाई अभियान चलाना है , और एक छायादार पेड़ किसी सार्वजनिक स्थान पर न केवल लगाना है अपितु उसका पोषण भी करना है । ”
बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान अवधि के दौरान स्वच्छता अभियान स्थलों की पहचान एवं उनकी सफाई , वृक्षारोपण अभियान , सौर पैनल की स्थापना के लिए लोगों को प्रेरित करना, साइबर फ्रॉड रोकथाम पर जागरूकता , नुक्कड़ नाटक एवं वित्तीय साक्षरता शिविर आदि कार्य कराये जाने है ।
सभी कार्मिकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ और संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में हिमांशु शर्मा, मीणा सतमंन्यू जांगिड़ , धर्मेंद्र, दीपक वार्ष्णेय , यतीन्द्र मोहन गौड़ , आलोक मित्तल , गौरव गुप्ता , भाग चंद कूमावत , भरत कोटनाला , प्रियांशु जैन , मंजीत सिंह पराया , सौरभ सिंह , हितेश हुड्डा , उत्कर्ष, गीता आदि मौजूद रहे ।