हाथरस । निर्धारित कार्यक्रम के तहत 114वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महराज के समापन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेला पंडाल में मा0 सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता एवं मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मा0 पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
मेला समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज, सरजूबाई इंटर कॉलेज तथा अन्य स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी मनमोहक प्रस्तुति हेतु मेला प्रशासन की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया। मेला समापन कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सम्मानित प्रबुद्धजनों, मेले में विभिन्न विधाओं में आयोजित कार्यक्रमों के संयोजकों के अलावा मेले के दौरान विशेष योगदान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओ को मेला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मेला पंडाल में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूल किट वितरित किये गये।
समापन समारोह के अवसर पर मा0 सासंद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने मेले के भव्य आयोजन एवं सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के अलावा आयोजित हुए कार्याक्रमों हेतु निष्पक्ष रूप से संयोजक नामित किये जाने हेतु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा मेले में सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारीगण, पत्रकार बंधुओं के अलावा मेले में आये श्रद्धालुओं व जनपद वासियों का मेले के समापन अवसर पर हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व और सजगता से 20 दिनों तक यह विशाल मेला बिना किसी बड़ी-छोटी घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि वास्तव में, आप सबकी मेहनत और निष्ठा ही इस मेले की सफलता का आधार बनी है। विशेष रूप से पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा निष्पक्ष भाव से मेले की कवरेज कर जनमानस तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले की शुरुआत हमारे जनपद की मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री महिला कल्याण बल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी के करकमलों द्वारा 29 सितम्बर 2025 को हुई थी। तब से लेकर आज तक प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम ने जिस लगन और समर्पण से काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। आज शाम का विशेष कार्यक्रम है। इसके आयोजन के लिए भी प्रशासन की अनुमति और सहयोग विशेष उल्लेखनीय है। इसके लिए उन्होंने जनपदवासियों व कार्यक्रम को देखेन हेतु आने वाले लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है।
मेले के समापन समारोह के अवसर पर मा0 विधायक सदर, मा0 विधायक सि0राऊ व मा0 जिलाध्यक्ष ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि अपने अमूल्य समय और अथक परिश्रम से इस मेले को एक नया और भव्य स्वरूप प्रदान किया है। इसी कारण हम गर्व से कह सकते हैं कि इस वर्ष का मेला अब तक के सभी मेलों से अधिक सफल और आकर्षक रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफल बनाया है। समय-समय पर होने वाले सभी सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सभी ने अद्भुत सहयोग दिया। इस कार्य में जुड़े प्रत्येक संयोजक और आयोजक को हार्दिक बधाई दी और कहा कि बंधुओं, यह मेला अपनी अमिट छाप छोड़कर जा रहा है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में मेला इससे भी अधिक शानदार और भव्य होगा।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सुझावों और समय पर उठाए गए सही कदमों से बड़ी-बड़ी कठिनाइयों का समाधान हुआ और दाऊजी महाराज की कृपा से यह मेला निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस मौके पर मेले को राजकीय मेला घोषित किये जाने पर उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और मेला सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न हो सका। जो कि दाऊजी महाराज और रेवती मैया के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उन्होंने दाऊजी और रेवती मैया से प्रार्थना करते हुए कहा कि हमें सद्बुद्धि और बल प्रदान करें, ताकि भविष्य में भी हम और बेहतर ढंग से मेले का आयोजन कर सकें जिससे मेले की शोभा और प्रतिष्ठा वर्ष दर वर्ष बढ़ती रहे।
इस मौके पर मा0 एम0एल0सी0 प्रतिनिधि रामकुमार चौधरी, मा0 सासंद प्रतिनिधि, मा0 जिलाध्यक्ष, मा0 ब्लॉक प्रमुख हाथरस, मा0 ब्लॉक प्रमुख हसायन, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मेला मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट तथा सभी जिलास्तरीय अधिकारी, संबंधित कर्मचारी, संयोजक/आयोजक आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–