हाथरस।114 वां मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल के सामने मुख्य मेला पंडाल में आयोजित 134 वां पंडित किशोरी लाल स्मृति समारोह विशेष रूप से यादगार रहा। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था – “क्या समाज के बदलते स्वरूप पर पश्चात् संस्कृति का प्रभाव है?”
इस विषय पर बहिन आयुषी वशिष्ठ ने विपक्ष में अपने विचार रखे और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, भैया कृष्णा सिंह ने पक्ष में प्रभावी ढंग से अपने विचार प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ने अपने इस ज्वलंत विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण देकर मेला पंडाल में श्रोताओं का मन मोह लिया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्रीमान दिनेश मिश्रा जी, श्रीमान अशोक सिंह जी एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमान सतीश सारस्वत जी भी उपस्थित रहे। सभी बन्धुओं को शील्ड (विशेष स्मृति चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही गत सत्र 2024-25 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तथा बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 83 छात्र-छात्राओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।