औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 सितंबर हुई ,राजकीय व निजी संस्थानों में रिक्त सीटों पर वेबसाइट www.scvtup.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

हाथरस । विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ ने अवगत कराया है कि प्रशिक्षण सत्र-2025 हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30.09.2025 निर्धारित कर विस्तारित की गयी है, जिसके क्रम में जनपद के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में walk-in सिद्धान्त के अनुरूप प्रवेश लेने की प्रक्रिया निम्नवत निर्धारित की जाती हैः-
राजकीय/निजी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों का विवरण संस्थानवार/व्यवसायवार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, (एस0सी0वी0टी0, उ0प्र0) पोर्टल पर दृष्टव्य कराया जा रहा है। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष एस0सी0वी0टी0 पोर्टल पर अपने नये विकल्प का चयन कर, अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीकरण/आवेदन नहीं किया है, वे भी राजकीय/निजी संस्थानों में उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.scvtup.in पर शुल्क जमा कर पंजीकरण करते हुए अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकेगें। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु पंजीकरण/प्रवेश की सुविधा दिनांक-20.09.2025 तक तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु पंजीकरण की सुविधा दिनांक 29.09.2025 तक एवं प्रवेश दिनांक- 30.09.2025 तक किया जा सकेगा। संस्थान में व्यवसायवार रिक्त सीटों की सूचना या तो अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर देख सकता है या संस्थान आकर संस्थान के सूचना पट पर देख सकतें है । प्रवेशित अभ्यर्थियों के प्रवेश वेरीफाई/फ्रीज उसी दिन होगें। अभ्यर्थियों/आवेदकों की सुविधा हेतु समस्त प्रधानाचार्य/प्रबन्धक संस्थान स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित कर मार्गदर्शन दिया जाना भी सुनिश्चित करेंगें।
अतः प्रवेश लेने के इच्छुक पूर्व से पंजीकृत तथा नवीन आवेदक अभ्यर्थी उक्तानुसार निर्धारित तिथि तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित राजकीय/निजी आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध रिक्त सीटों पर अपना प्रवेश ले लें। निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जायेगा।

error: Content is protected !!