हाथरस। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के शष्टम दिन हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा मुरसान विकास खंड के गढ़ी तमन्ना आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा अन्य घरेलू महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
महिला कल्याण विभाग से डीएमसी मोनिका जी. दीक्षित द्वारा उपस्थित महिलाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिशेध, प्रतितोष) अधिनियम 2013/ पॉश एक्ट, पोक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा महिला हेल्पलाइन 181, 1090 आदि के विषय में बताने के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को प्रदान की जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर हब से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती सीमा द्वारा पेम्प्लेट्स का वितरण किया गया।