रोजगार महाकुम्भ का जनपद में होगा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजन

हाथरस। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार सेवायोजन विभाग द्वारा जनपद लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिनांक 26 अगस्त से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 से अधिक कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की सम्भावना है जिनके द्वारा 25000 से अधिक युवाओं को उनकी योग्यतानुसार नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी। नौकरी हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा हेतुrojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल विकसित किया गया है। बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार महाकुम्भ में प्रतिभाग करने हेतु अपना पंजीकरण rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!