79 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस ने मनाया आजादी का महापर्व, जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने किया ध्वजारोहण: पत्रकार बंधुओ व व्यापारियों की उमड़ी भीड़

आज प्रण लें कि 2047 तक जैसे भारत निर्माण की परिकल्पना की गई है उसमें देंगे महत्वपूर्ण योगदान- डीएम राहुल पांडेय

हाथरस। आजादी के महापर्व के मौके पर आज शहर के रामलीला मैदान स्थित प्रावदा दैनिक जिला कार्यालय पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के तत्वावधान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और तिरंगा झंडा को सलामी देकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।।
प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के तत्वावधान में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारत माता के छविचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान का गायन किया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने देश के अमर शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि इन्ही वीर योद्धाओ की कुर्बानी के कारण भारत देश को आजादी मिली थी। आज हम सब लोग यहाँ से यह प्रण लेकर जायें कि वर्ष 2047 तक जैसे भारत की परिकल्पना की गई है, उस प्रकार भारत निर्माण में हम सब अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जिलाधिकारी ने कहा सही मायने में शहीदों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि पूरा देश आज स्वतन्त्रता दिवस का महापर्व भारी धूमधाम से मना रहा है। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस अध्यक्ष व श्री जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने जिलाधकारी ,पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीशचंद गौतम, डीएम ओएसडी शीलेन्द्र कुमार, स्टेनो सुरेंद्र सिंह का दुप्पटा व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।।
इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार,महामंत्री राजदीप तोमर, कोषाध्यक्ष बृजेश मिश्र, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता , मंत्री राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर ,ऑडिटर जिनेंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत पुंढीर, मनोज माहेश्वरी, पीएन शर्मा , शैलेन्द्र कुमार सिंह,आयोग दीपक, पुलकित जैन, अशोक शर्मा , बीके शर्मा , सुधीर जैन ज्वैलर्स, संदीप जैन , कमलेश जैन लाल वाले राकेश जैन , गगन जैन , साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी, कानूनी सलाहकार आनन्द चतुर्वेदी, शम्मी गौतम, संजीव जैन भूरा, धीरज जैन रिंकू, नितिन जैन , अतुल जैन , मुरारीलाल शर्मा, विजय जैन लोहिया , मयंक जैन लोहिया , संतोष जैन , दीपक जैन , मौनू कुरैशी, हवीव मलिक , माधव अग्रवाल , शिवम अग्रवाल, निशू अग्रवाल , युगल अग्रवाल, श्वेतांग जैन , बल्लभ वार्ष्णेय, डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी , अनिल शर्मा , डा. योगेश शर्मा , विशाल शर्मा , अनूप भारद्वाज, रिटेल कपड़ा कमेटी अध्यक्ष हरीश आहूजा , योगेन्द्र कुमार , मुरारीलाल वार्ष्णेय, भानू तोमर , मनोज , लेखपाल, राघवेंद्र चौधरी , प्रशांत बग्गा , आकाश बग्गा , राजेश वार्ष्णेय, दिलीप कुमार वार्ष्णेय, यश अरोड़ा, गोपाल दुआ, पीयूष गुप्ता एड., देवेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद थे। ध्वजारोहण का संचालन व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित द्वारा सफलतम तरीके से किया गया।

error: Content is protected !!