भारत माता की जय , वंदेमातरम के जयकारों के साथ एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में निकली 11वीं विशाल तिरंगा संदेश यात्रा

हाथरस, स्वतंत्र भारत का सपना वीर बलिदानी अमर सपूतों की कुर्बानी से साकार हुआ है आजादी का जश्न सभी वीर सपूतों को नमन करने का समय है
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में 11वीं विशाल तिरंगा संदेश यात्रा का शुभारंभ आगरा रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से हुआ वक्ताओं ने कहा कि देश 79 स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यह सिर्फ और सिर्फ लाखों बलिदानो से प्राप्त हुआ है यह केवल एक दिन छुट्टी मनाने का अवसर नहीं है उन वीर सपूतों को याद करने का समय है आज भी भारतवासी देश को विकसित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण चुनौती तानाशाह ट्रंप के रवैया के कारण पैदा हुई है आइये स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर विदेशी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार कर ट्रंप को जवाब देने का समय आ गया है सृष्टि की संरचना से ही भारत का उदय हुआ है तो ऐसे जाने कितने ट्रंप आए और चले गए लेकिन भारत की नींव, संस्कृति, सभ्यता को नहीं हिला पाए और आज भी भारतवासी एकजुट होकर यह संदेश देता है यह तानाशाह ट्रंप भारत को कभी भी नहीं झुका पाएगा तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह पार्क से प्रारंभ-नई धर्मशाला-चांवड गेट-सब्जी मण्डी-नयागंज-पत्थर बाजार-नजिहाई-घंटाघर-हलवाई खाना-गुडिहाई बाजार-रामलीला मैदान-बैनीगंज-पुनः घंटाघर-मोहनगंज-पुरानी कलेक्ट्रेट तालाब चौराहा होती हुई आर्य समाज सासनी गेट पर विश्राम हुई चौराहे चौराहे पर रुककर तिरंगा यात्रा ने सभी शहर वासियों से अपील की कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाये और राष्ट्र को नमन करें
सैकड़ो लोगों ने सहभागिता की प्रवीन वार्ष्णेय, देवेन्द्र गोयल, उपवेश कौशिक, शैलेन्द्र सांवलिया, कमलकांत दोबरावाल, मनोज अग्रवाल राया वाले,सुरेन्द्र वार्ष्णेय, रिषी शर्मा, सचिन खन्ना, डा.पी.पी.सिंह, तरूण पंकज, केशवदेव अरोड़ा,मनीष अग्रवाल, राजीव अग्निहोत्री,अजय गुप्ता,ललितेश गुप्ता, नवीन गुप्ता,आशीष उपाध्याय, आयुष अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय,गोपाल अग्रवाल,मुरारी चौधरी,कपिल अग्रवाल आदि का रहा

error: Content is protected !!