श्री रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल कें छात्र एवं छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

जिनेन्द्र जैन
हाथरस। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत गांव बॉधनू में श्री रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल में छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर गावं में तिरंगा रैली निकालकर भारत माता की जय, जय हिन्द जैसे गगनभेदी देशभक्ति के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया शिक्षकों ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि आजादी के लिये देश के रणबाकुरों ने अपने प्राण न्योछावर करके देश को गुलामी की बेडियों से हमें मुक्ति दिलाई हम सभी को मिलकर देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिये छात्र एवं छात्राओं अपने हाथ में तिरगा लेकर पूरे गावं में तिरंगा रैली को घुमाकर विद्यालय परिसर में समापन किया गया रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित रही।

error: Content is protected !!