वनखंडी महादेव पर भक्तों ने शिव परिवार के फूलबंगला दर्शन कर ग्रहण की प्रसादी ,पूर्व सभासद नारायण लाल बोले मंदिर में 100 वर्ष से विराजमान है शिव परिवार

हाथरस। भगवान शिव को अतिप्रिय श्रवण मास में शिवभक्त भी अपने आराध्य शिवशंकर को प्रसन्न करने और कृपा पाने के लिये पूजा अर्चना कर रहे है। भगवान शिव को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण भी शिवालयों पर किया जा रहा है। श्रवण मास के चतुर्थ सोमवार को भी पूरा नगर शिवभक्ति में डूबा रहा। श्रद्धालुओं ने नगर के प्रमुख मंदिरों एव बाजारों में प्रसादी का वितरण किया गया।
गंगाभीम बगीची स्थिति वनखंडी महादेव मंदिर को रंग बिरंगी लाइट एवँ फूलों से सजाया गया। मंदिर पर विराजमान शिव परिवार के अलौकिक फूलबंगला के दर्शन के लिये भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः से ही पूजा अर्चना के साथ देर सायं पूड़ी प्रसाद के साथ खीर एव जलेवी के प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसादी देर रात तक जारी रही।
पूर्व सभासद नारायण लाल ने बताया कि वनखंडी महादेव 100 वर्ष से अधिक समय से विराजमान है। भगवान शिव की कृपा और परिजनों व स्नेही मित्रों की प्रेरणा से मंदिर का जीर्णोद्धार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्ही की प्रेरणा से श्रवण मास में विभिन्न कार्यक्रम मन्दिर पर आयोजित होते रहते है। यहाँ विराजमान शिव परिवार अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते रहते है।
व्यवस्था में पुनीत पोद्दार , अमन कुमार , हर्षबर्धन , श्रीकृष्ण वर्मा ,विपिन अग्रवाल , हरीश कुशवाह , राजेन्द्र सिंह , सूजल शर्मा ,हरप्रसाद माहौर आदि जुटे रहे।

error: Content is protected !!