ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का 4 व 5 अगस्त दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन ,जिले से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील

हाथरस।ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का 4 व 5 अगस्त दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन करेगी। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मंडल के समस्त जिलों, ‘हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासंगज के समस्त निजी एवम् सार्वजनिक क्षेत्र तथा विभिन्न संस्थानों के जुझारू और कर्मठ ईपीएस-95 पेंशनरों से निवेदन के साथ विनम्र अपील है कि दिनांक 4 व 5 अगस्त 2025 को जंतर मंतर मैदान नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ,राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरनसिंह एवंम प्रदेश अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष सी बी सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री रामबाबू गुप्ता, आदि के आह्वान पर दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन में ‘करो या मरो के साथ आर पार की लड़ाई में केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर ‘चार सूत्रीय मांगों को मंजूर कराने के लिए है। जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शर्मा एवँ सचिव मोहन लाल शर्मा ने सभी ई पी एस 95 पेंशनरों से विशेष अनुरोध के साथ अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!