हाथरस। सहपऊ रोड़ स्थित एक मैरिज होम पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में सर्वप्रथम बाबा डॉ0भीमराव अंबेडकर जी एवं मान्यवर कांशीराम साहब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कु0 मायावती जी के आदेशानुसार सेक्टर व बूथों के सम्मानीय पदाधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है कि विधानसभा की सभी बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटी बड़ी मजबूती के साथ अपने क्षेत्र में काम करने का कार्य करें ।
एवं जिला हाथरस के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति ली और उनसे संगठन द्वारा कार्य की समीक्षा की मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह जाटव जी मुख्य मण्डल प्रभारी जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों को बताया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार क्यों बनी इसका मुख्य उद्देश्य दलित शोषित पीड़ित गैर बराबरी की जैसी समस्या को दूर करना और सूबे में अमन चैन की बहन कु0 मायावती जी जैसा शाशन लाना एवं अरविंद आदित्य जी मुख्य मण्डल प्रभारी जी ने बहन जी के द्वारा दिये गए संगठन को मजबूत करने वाले दिशा निर्देशों को जन जन तक पहुचाया । अनिल बघेल जी मुख्य मण्डल प्रभारी जी ने बताया कि बघेल समाज का अगर कंही भला हो सकता है तो बहुजन समाज पार्टी में ही होगा ।
विजेन्द्र सिंह विक्रम जी मण्डल प्रभारी जी ने कहा कि जैसे बाबा साहब ने संघर्ष किया व मान्यवर साहब ने भी उसी प्रकार संघर्ष किया ।डॉ0अविन शर्मा जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जी ने कहा कि आदरणीय बहन कु0मायावती जी को अपना आदर्श नेता मानते हुए सर्व समाज की सेवा करने से बहुत खुशी मिलती है और में हमेशा नीले झण्डे के साथ ही रहूँगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकपूर जिलाध्यक्ष जी ने की
और समाजवादी पार्टी छोड़कर सादाबाद के मुस्लिम भाइयों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली
कार्यक्रम में जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर व बूथ कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन किया ।
आर0सी0निमेष जी,साहिद कुरैशी, मौनू गौतम, देवेश चौधरी, संजय बघेल, पवन कुमार, राजबहादुर जी, समर सिंह, मुरारी लाल, महिपाल, दिनेश चौधरी, प्रमोद आजाद, डॉ0महेश पिप्पल, योगेश केशरी, के के गौतम, ओमवीर प्रधान, मुकेश पिप्पल, दिनेश भारती, संजय सिंह, राजकुमार,बहुजन समाज पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।