हाथरस। अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशन में जिला कार्यकारिणी अटेवा हाथरस द्वारा आगामी 1 अगस्त को एन पी एस और यू पी एस के विरोध में कलेक्ट्रेट हाथरस पर रोष मार्च किया जाएगा।
इसके लिए अटेवा हाथरस द्वारा सभी विभागों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है , जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज विकास खंड हाथरस पर कार्यरत कर्मचारियों से सम्पर्क किया गया और बैठक आयोजित की गई।अपने सम्बोधन में अटेवा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल ने कहा कि पुरानी पेंशन ही हमको चाहिए एन पी एस एवं यू पी एस का हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं।जिला महिला संयोजिका अटेवा श्रीमती अनीता भारती द्वारा कहा गया कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की जीवन रेखा है। सेवानिवृत होने के बाद यह हमारे जीवन का आधार है।
रवि कान्त वर्मा जिला महामंत्री अटेवा हाथरस द्वारा कहा गया कि 2004 के बाद से पुरानी पेंशन बन्द है ,एन पी एस/ यू पी एस का सभी कर्मचारी विरोध कर रहें है। जब माननीय सांसद और विधायक पुरानी पेंशन ले रहें है तो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से परहेज क्यों?जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तब तक कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन के लिए लड़ता रहेगा। जल्दी ही पुरानी पेंशन हमको मिलेगी आप अटेवा के साथ मजबूती से जुड़े रहिए अटेवा का एक ही आधार पुरानी पेंशन है।बैठक में बॉबी चौहान सूरजपाल हंसमुख राजपाल सिंह पंकज सिंह संजय कुमार महेश वारिश अंसारी कुमार गंगाराम महेंद्र पाल हरि ओम राजकुमार इम्तियाज अली श्याम सुंदर हरकिशोर साहिल धर्मपाल गौरव कुमार हसन अली लता देवी गुड्डी देवी मीना देवी सत्य प्रकाश दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।