हाथरस। 19 जुलाई को विजय कुमार पुत्र नंदकुमार निवासी बमनई थाना मुरसान द्वारा थाना सादाबाद पर सूचना दी कि उसने भार्गव कॉलोनी मे अपना घर बनाया है जिसमे से रात्रि 19 जुलाई को अज्ञात चोर द्वारा कॉपर के तार आदि सामान चोरी कर लिया है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सादाबाद को निर्देशित किया गया था | जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक चोर को सलेमपुर बम्बे से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम अनिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी कुरसण्डा थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम कॉपर तार व पाईप कॉपर बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।