रामायण ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 400 छात्रों लिया भाग ,निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने कराया रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

हाथरस। निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रामायण ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता सीज़न 2 का भव्य आयोजन आज हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में हाथरस एवं आसपास के क्षेत्रों के 20 विद्यालयों के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं श्रीराम के उद्घोष के साथ हुई। क्विज़ के लिए चयनित 10 टीमों के बीच ज्ञान और विश्वास का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता के प्रश्न रामायण के विविध प्रसंगों, चरित्रों, और शिक्षाओं पर आधारित थे, जो छात्रों में धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से तैयार किए गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रचारक जय किशोर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील अग्रवाल हुंडी वाले , लोकेश सिंघल,शुभम मित्तल रहे!प्रतियोगिता के अंत में तीन विजेता टीमों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया प्रथम स्थान 11000 रूपये टीम शबरी रुद्रांश वर्मा , बागला इंटर कॉलेज, एवं मोहित यादव , सरस्वती इंटर कॉलेज, हाथरस द्वितीय स्थान 5100 रूपये टीम हनुमान देव सिसोदिया एवं कार्तिक मित्तल संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज, हाथरस तृतीय स्थान 2100 रूपये टीम जामवंत प्रद्युम्न कृष्ण संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज, एवं ऋत्विका भट्ट बीएलएस इंटरनेशनल हाथरस रहे विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।इस आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति एवं धर्मग्रंथों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों और आयोजन टीम को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , लोकेश सिंघल, ध्रुव कोठीवाल, डॉ रंगेश शर्मा , सतेंद्र मोहन , स्वदेश वार्ष्णेय, अवधेश कुमार बंटी, दीपांशु वार्ष्णेय, मयंक ठाकुर ,विशाल सोनी, सुलभ गर्ग,सौरभ शर्मा, यश वार्ष्णेय , संदीप गोयल , सुनील कुमार , आशीष अग्रवाल , अतीश अग्रवाल, एवं बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल विद्या प्रतीक बरतकके, शशि शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!