बाबा जाहरवीर जी की विशाल शोभायात्रा मेला महोत्सव कल , प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा करेंगे आरती,दर्जनों झांकियां व बैण्ड़ मचाएंगे धूम

हाथरस- श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज की विशाल एंव भव्य 44 वीं छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव कल 19 जुलाई को शहर में भारी धूमधाम से निकाला जाएगा और मेला की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा शोभायात्रा इस बार विशाल एवं भव्यता से आयोजित होगी। शोभायात्रा मेला महोत्सव में कई झांकियां एवं बैण्ड़ अपनी प्रस्तुतियों से भारी धूम मचाएंगे।।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज मेला महोत्सव के तहत श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की 44 वीं विशाल छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव कल 19 जुलाई को भारी धूमधाम के साथ शहर में निकाला जाएगा। मेला की सभी तैयारियों को पूर्ण लिया गया है और मेला में दर्जनों झांकियां व कई नामी बैण्ड अपने करतबों से धूम मचायेंगे और शहर की जनता व भक्तों को आनन्दित करेंगे।।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए मेला महोत्सव अध्यक्ष बालमुकन्द वार्ष्णेय, महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले, कोषाध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय, मंत्री अनिल वर्मा माही ने बताया है कि 44 वां विशाल छड़ी मेला महोत्सव भारी भव्यता एवं धूमधाम के साथ कल 19 जुलाई शनिवार को सांय 4 बजे से पूरे शहर में निकाला जाएगा और मेला महोत्सव का शुभारंभ लाला का नगला स्थित माता पथवारी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ परंपरागत तरीके से होगा। उन्होंने बताया कि विशाल एवं भव्य मेला महोत्सव में मुख्य आरतीकर्ता प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा होंगे और उनके द्वारा बाबा जाहरवीर जी की आरती उतारी जाएगी।।
उन्होंने बताया कि विशाल छड़ी मेला शोभायात्रा महोत्सव में दर्जनों झांकियां जिनमें एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा आदि की एंव एलईडी झांकियां आकर्षक व मनमोहक झांकी आकर्षण का केन्द्र होंगीं। जबकि नामी बैण्ड भी धूम मचायेंगे और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज का रथ होगा। जिसमें विराजमान होकर बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज शहर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देकर उन पर अपनी कृपा करेंगे।
उन्होंने बताया कि कल 19 जुलाई की रात्रि में बाबा का विशाल जागरण रात्रि को सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर आयोजित होगा। 20 जुलाई को सांय 7 बजे से विशाल फूल बंगला एवं श्री बाबा जाहरवीर जी के अलौकिक श्रृंगार दर्शन सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर आयोजित होंगे।।
उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी जनता व मेला के पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों आदि से अनुरोध किया है कि विशाल शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव में भारी संख्या में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

error: Content is protected !!