प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 18 को

हाथरस। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 18.07.2025 को प्रातः 09ः00 बजे से हाथरस में व मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांकः 18.07.2025 को प्रातः 1ः00 बजे अलीगढ़, प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21.07.2025 से 23.07.2025 तक मथुरा में किया जायेगा।
अतः प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा अपने साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र तथा आयु सम्बन्धी प्रमाण -पत्र व आधार कार्ड चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु साथ में लाना अनिवार्य है। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में प्रातः 09़.00 बजें से तथा मण्डलीय चयन/ट्रायल्य का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़, प्रात:01.00 बजे से सायंः 04ः00 बजे तक निर्धारित तिथियों में कराया जायेगा।

error: Content is protected !!