जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर आयु वर्ग के बालको की जिला स्तरीय जूडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस। खेल निदेशालय, खेल भवन, उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा आज जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में जूडो खेल का जूनियर आयु वर्ग के बालको की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, धीरेन्द्र उपाध्याय ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर प्रो० जिगारो कानो (जूडो के जन्मदाता) के चित्र पर माल्यापर्ण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता कुल 10 भार वर्गों में आयोजित करायी गयी। पुरस्कर वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गरूण ध्वज सिंह, जिला पंचायत सदस्य, हाथरस व अध्यक्ष जिला जूडो संघ, हाथरस द्वारा विजेता खिलाडियों व ऑफिशियलों को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत काशी नरेश यादव, उपक्रीड़ा अधिकारी अंसार हुसैन, सुजी यादव, वर्षा रानी ने माला एवं पटका पहनाकर किया। क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता को आयोजित कराने में प्रदुम्न यादव सचिव जिला जूडो संघ, हाथरस, संजीव कुमार, पंकज, देश दीपक, चांदनी, सीमा, मनोज राणा, आकाश यादव, पूजा राणा, स्मृता आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर अजीत सिंह उपाध्यक्ष जिला जूडो संघ, मोनू पोनिया, दीपा कश्यप, विपिन चौधरी, जितेन्द्र वियोगी सुनील आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता उप क्रीडा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव की देख-रेख में आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत् है-
30 कि०ग्रा० भार वर्ग में रोहित प्रथम, अनमोल द्वितीय, अभय व प्रांशु तृतीय
35 कि०ग्रा० भार वर्ग में मयंक प्रथम, विशाल द्वितीय, यंश पाठक व दिव्य प्रताप तृतीय
40 कि0ग्रा0 भार वर्ग में प्रयास प्रथम, अम्बर द्वितीय, कुलदीप व अभिषेक तृतीय
45 कि0ग्रा0 भार वर्ग में आर्यन प्रथम, विकास द्वितीय, प्रियांशु व निर्तान चौधरी तृतीय
50 कि०ग्रा० भार वर्ग में भास्कर प्रथम, विवेक द्वितीय, प्रतीक व शुभ तृतीय
55 कि०ग्रा० भार वर्ग में सुरेश प्रथम, हिमांशु द्वितीय, गगन कुमार व निशान्त तृतीय
60 कि०ग्रा० भार वर्ग में राहुल प्रथम, प्रदीप द्वितीय, उधव व राम तृतीय
66 कि०ग्रा० भार वर्ग में देव चौधरी प्रथम, प्रशान्त द्वितीय, निशान्त व हेमन्त तृतीय
73 कि०ग्रा० भार वर्ग में दिव्यान्श प्रथम, बलराम द्वितीय, रजनीश व विशेष तृतीय
73 कि०ग्रा० भार वर्ग से अधिक में सौरभ सिंह प्रथम, आदित्य द्वितीय, प्रसिद्ध व आदित्य कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

error: Content is protected !!