हाथरस । मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन लोगों की मदद करें जो रक्त की कमी से जूझ रहे हैं या मौत की कगार पर पहुंच चुके हैं
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र, एवं क्षेत्राधिकारी नगर राम शब्द यादव ने फीता काटकर किया
उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र ने कहा कि ऐसे पारिवारिक उत्सव पर रक्तदान शिविर लगाना समाज को प्रेरणा देने वाला और समाज मे उच्चकोटि की सोच को दर्शाता है बेटी हर्षिता जन्मदिन की बधाई और एडीएचआर को कोरोना संक्रमण काल में लगातार रक्त की आपूर्ति लगाये जा रहे शिविरों के लिए धन्यवाद और साधुवाद देता हूँ
क्षेत्राधिकारी नगर रामशब्द यादव ने कहा कि एडीएचआर संस्था और इसके पदाधिकारी समाज में प्रेरणास्रोत के रूप मे कार्य कर रही है रक्तदान के क्षेत्र में तो बहुत बडा़ कार्य कर रही है कोरोना के समय भी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है यह सब बधाई के पात्र हैं
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। रक्त की आपूर्ति हमारी जिम्मेदारी है सभी लोगों के सहयोग से ही सम्भव हो पाता है जन्मदिन को भी ऐसे आयोजनों से यादगार बनाया जा सकता है
ऐसे आयोजन में एडीएचआर ने एक और बेटी गूगल गर्ल चेतन्या पांडेय को उसकी प्रतिभा के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिविर में 20 युनिट रक्तदान संग्रह किया गया
व्यवस्था में देवेन्द्र गोयल,सौरभ सिंघल,कौशल किशोर गुप्ता,शैलेन्द्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय, मुकेश गोयल, बाल प्रकाश, अमित गर्ग,उपवेश कौशिक, कपिल अग्रवाल, भानु प्रकाश, मनोज वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, संजीव राठी, शेखर वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, सुनीत आर्य,हर्ष वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, उमाशंकर वार्ष्णेय, गुरून वार्ष्णेय, कीर्ति वार्ष्णेय, कुंजबिहारी, मनीष अग्रवाल, आदि रहे।