हरिगढ़-पतंजलि परिवार ने गुरु पूर्णिमा पर हवन कर योग शिक्षकों का किया सम्मान

हरिगढ़, गुरुवार को पतंजलि परिवार के पांचों संगठनों ने मिलकर खड़ग सिंह बगीची, आरवी इंडस्ट्रीज खैर रोड अलीगढ़ पर यज्ञ हवन तथा विशाल भंडारे के साथ योग शिक्षकों का सम्मान कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया ।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव की दीर्घायु के लिए कामना की गई तथा स्थानीय योग शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा हम सब परम सौभाग्यशाली हैं हमें स्वामी रामदेव जैसे गुरु मिले हैं जो दुनियां को योग के माध्यम से जोड़ रहे और सुख शांति स्वस्थ होने का मंत्र दे रहे। सभी को प्रातः जल्दी उठकर स्वामी रामदेव के साथ लाइव देखते हुए योग व्यायाम करना चाहिए जिससे सभी निरोगी बने रहें।
कार्यक्रम में हवन शेर सिंह आर्य व बॉबी आर्य द्वारा कराया गया तथा मुख्य यजमान अतुल वाष्णेय, श्वेता वाष्णेय, कुलदीप, अंशु रहे ।
इस दौरान पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी हरिओम सूर्यवंशी, जिला महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी प्रज्ञा मित्तल, जिला महामंत्री यशलता गुप्ता, महिला संवाद प्रभारी संध्या सिंह, कोषाध्यक्ष महिला सुमन नंदा,युवा भारत सह जिला प्रभारी लोकेश पचौरी, सूरजपाल ठेकेदार,अरविंद पंडित, अवधेश कुमार, गुरबचन सिंह, पप्पू , सुरेश चन्द्र, बंटीलाल, शंकर लाल शर्मा, अरविंद कुमार, शंकरलाल कश्यप, सुशील शर्मा, पूरणमल,धर्मेंद्र कुमार, रोशन लाल ,रश्मि भारद्वाज, राजवीर सिंह, योगेश गुप्ता मधु गुप्ता, रेशम पाल बाबा, सुरभि, खेमकरण सिंह, चंद्रपाल सिंह, रमेश चंद, देव प्रकाश शर्मा, सोमेंद्र गुप्ता, केला देवी एवं आरवी इंडस्ट्रीज योग टीम आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!