पेट्रोल पम्पों पर कावडियों हेतु मार्ग के बायीं ओर शिविर कैम्प लगायें

शिविर कैम्प में मूलभूत सुविधाओं के साथ प्राथमिक चिकित्सा एव फोन की भी रहे व्यवस्था

हाथरस । श्रावण मास के दृष्टिगत तहसील सादाबाद के मुख्य मार्गों पर स्थित समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी सादाबाद संजय कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशु माथुर ने संयुक्त रूप से सादाबाद कोतवाली में बैठक की।
उपजिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पेट्रोल पम्प संचालकों से अपील की कि वे अपने-अपने पेट्रोल पम्पों पर कावडियों हेतु मार्ग के बायीं ओर शिविर कैम्प लगायें, जिसमें रोशनी, स्वच्छ निशुल्क पेयजल, साफ सुथरे शौचालय तथा कावडियों के बैठने/आराम करने की उचित व्यवस्था का प्रबन्ध करें, जिससे यात्रा के दौरान कावडियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी पेट्रौल पम्पों पर प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) किट की उपलब्धता अवश्य रहे तथा आकस्मिक स्थिति में सम्पर्क करने हेतु निःशुल्क फोन कॉल की भी व्यवस्था की जाये। शिविर कैम्पों में रोशनी हेतु लगायी लाईटों का पावर बैकअप पेट्रोल पम्प से कनैक्ट रहे, जिससे बिजली चले जाने पर भी कैम्प में रोशनी रहे तथा कैम्प के बाहर चारों ओर कम से कम 20-20 फीट तक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी पेट्रोल पम्प संचालक वाहनों को रोड से हटाकर पार्क करायें तथा शिविर कैम्पों पर 4X6 साइज का फ्लैक्स अवश्य लगाये जायें जिन पर कावडियों का जनपद हाथरस में हार्दिक अभिनन्दन है एवं यहाँ आर0ओ0 के शुद्व पानी की निशुल्क व्यवस्था है तथा साफ सुथरे शौचालय की भी निशुल्क व्यवस्था है, अवश्य लिखा हो। पेट्रोल पम्पों पर महिलाओं एवं पुरूषो के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था हो तथा शौचालय साफ-सुथरा हो। शौचालय को दर्शाने हेतु साइन बोर्ड अथवा तीर के निशान का संकेत स्पष्ट दिखायी दे तथा सफाई कर्मचारी 24X7 तैनात रहे तथा सफाई कर्मियों का शेड्यूल, उनका नाम व मोबाइल नं0 भी बोर्ड पर अवश्य प्रदर्शित हो। उप जिलाधिकारी ने पूति निरीक्षक को निर्देशित किया कि बाट-माप निरीक्षक से समन्वय करते हुये सभी पेट्रोल पम्पों पर उपरोक्त दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिये कि शिविर कैम्प रोड से कम से कम 10 फीट की दूरी पर स्थापित किये जाये जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके तथा शिविर कैम्प से 10-15 मी0 तक घास-झाडी की साफ-सफाई करा ली जाये।
उप जिलाधिकारी ने पुनः सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से अपील की कि कावड यात्रा एक धार्मिक उत्सव है, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है और जनपद हाथरस की सीमा से गुजरते हैं, ऐसे में यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें हर सम्भव आवश्यक सुविधायें एवं सहयोग प्रदान किया जाये जिससे उन्हें जनपद में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।

error: Content is protected !!