महात्मा गाँधी की प्रतिमा की सुरक्षा और सौंदर्य करण की माँग, एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कांग्रेस सिपाही एवं कासगंज के कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में एसडीएम सासनी से मिला प्रतिनिधि मण्डल

हाथरस। सासनी नगर बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पूर्व में कई बार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसे कांग्रेसियों द्वारा सही कराया गया और प्रतिमा की सुरक्षा और सौंदर्य करण की मांग को लेकर कांग्रेस सिपाही एवं कासगंज के कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था और प्रशासन से मांग की गई थी कि शीघ्र अति शीघ्र प्रतिमा की सुरक्षा चहूं और रेलिंग एवं शेड व्यवस्था कराई जाए लेकिन अभी तक प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे लेकर आज चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील सासनी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि शीघ्र अति शीघ्र यदि प्रतिमा की सुरक्षा और सौंदर्य करण की व्यवस्था न हुई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए वाद्य होगी इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ज्ञापन देते हुए चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा पूर्व में कई बार हमने प्रशासन से मांग की है कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था कांग्रेसियों ने उसे सही कराया और प्रतिमा को दूध और गंगाजल से नहलाकर प्रशासन से मांग की महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता है और राष्ट्रपिता का अपमान कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी शीघ्र सौंदर्य करण की व्यवस्था न हुई तो हम सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा उप जिला अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया है कि वह शीघ्र अतिशीघ्र मूर्ति के चहुं और रेलिंग प्रतिमा के ऊपर शेड का कार्य करवाने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर शर्मा, सेवा दल के जिला अध्यक्ष मन्नालाल शर्मा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निखिल वर्ती पाठक,नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पंडित भोले शंकर पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर कहानी वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेंद्र जैन मुन्ना लाल शर्मा बर्रा समीर अहमद आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!