हाथरस । निदेशक , दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश दिनांक -02.07.2025 के द्वारा पी-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 09 एवं 10), पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा-11 से स्नाकॉत्तर/डिप्लोमा के लिये), टॉप क्लास (उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति स्नाकॉत्तर डिग्री/पी0एच0डी0, एम0फिल तथा दिव्यांग छात्रों के लिये निःशुल्क कोचिंग ग्रुप क और ख के पदों के लिये भर्ती परिक्षाओं और तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं के लिये छात्रवृत्ति), जिसके सम्बन्ध में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से क्रेन्द्र पोषित पूर्व दशम एवं दशमोत्तर दिव्यांग छा़त्रवृत्ति योजना वर्ष-2025-26 प्रारम्भ की गई है, इच्छुक एवं योजना के अनुसार पात्र विकलांग विद्यार्थियों से नेशनल-ई स्कॉलरशिप पोर्टल पर वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। जिसकी पात्रता एवं आय सीमा, छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाओं का विस्तृत विवरण भारत सरकार के आदेश पत्र में उल्लखित दिशा-निर्देश दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट hwd.up.nic.in ij go scholorship (न्यू छात्रवृत्ति) के अन्दर उपलब्ध है।
अतः उपरोक्तानुसार योजना से सम्बन्धित क्लास हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र हर्ड कॉपी सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में विलम्बतम दिनांक-31.08.2025 तक तथा पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च शिक्षा के ऑनलाइन आवेदन दिनांक-31.10.2025 तक जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि समय से प्राप्त पात्र आवेदन पत्रों को शासन/उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा सके ।