नगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जमीनी विवाद में आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप

हाथरस। नगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप लगाते हुए कोतवाली हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज की है। आत्महत्या करने वाले वृद्ध के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। जिससे वृद्ध तनाव में थे।
अश्वनी कुमार पुत्र स्व रमेश चन्द निवासी इन्दा नगर अलीगढ़ रोड मकान न0 316 गढी तमन्ना ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मेरे पिता रमेश चन्द उम्र करीब 50 वर्ष का एक जमीनी विवाद लगभग 2 वर्ष पूर्व से रामेश्वर दयाल शर्मा उर्फ रम्बो गुरु (लक्ष्मी पन्ना पेडे वाले) पुत्र पन्ना लाल निवासी कमला बाजार (पंजाबी मार्केट) थाना कोतवाली हाथरस से चल रहा है। उक्त विवाद के कारण मेरे पिताजी आये दिन तनाव में रहते थे और घर पर भी उक्त विवाद के वारे में वताया करते थे । मेरे पिता रमेश चन्द्र ने रामेश्वर दयाल से जमीनी विवाद के कारण तनाव में आकर दिनांक 08.08.2020 को समय करीव रात्रि 2 बजे से 3 बजे के मध्य घर की दूसरी मंजिल की छत पर वने लोहे के टट्टर में रस्सी को वाध कर व फन्दा गले में डालकर आत्म हत्या कर ली है। रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

error: Content is protected !!