स्टेशनरी किट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

मुख्यमंत्री के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ लोकार्पण एवं शिलान्यास का लाइव प्रसारण देखा
हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय विधायक सदर श्रीमती अंजुला माहौर, की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ लोकार्पण एवं शिलान्यास का लाइव प्रसारण देखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक सदर द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यर्पण कर किया गया। उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र/छात्राओं ने मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन श्री संदीप सिंह व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन को आत्मसात किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद की उपलब्धियो के बारे में विस्तार से बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा माह दिसंबर 2024 व फरवरी 2025 में 617 विद्यालयों का निपुण आकलन किया गया जिसमें 493 विद्यालय निपुण घोषित किए गए, घोषित किए गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मा0 सदर विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। जनपद के 456 उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालय में 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 20000 बच्चे प्रतिभाग़ कर रहे हैं। समर कैंप के आयोजन में 912 शिक्षामित्र व अनुदेशक योगदान दे रहे हैं। समर कैंप में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रत्येक विकासखंड से एक शिक्षामित्र अथवा अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद के 138 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है तथा 56 नई स्मार्ट क्लास का इंस्टालेशन किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास के सफल संचालन वाले प्रत्येक विकासखंड से एक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया डीबीटी के माध्यम से कल 91085 बच्चों के सापेक्ष 72398 बच्चों के अभिभावकों के खाते में रू0 1200 की दर से प्रथम किस्त की धनराशि आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बटन दबाकर हस्तांतरित की गई है। जिसमें रू0 600 दो जोड़ी स्कूल यूनिफॉर्म रू0 200 विंटर यूनिफॉर्म स्वेटर, रुपए 175 स्कूल बैग, रुपए 125 जूते-मोजे पर तथा रुपए 100 स्टेशनरी हेतु भेजी गई है। कार्यक्रम में आए सभी 26 बच्चों को माननीय सदर विधायक द्वारा स्टेशनरी किट उपलब्ध कराई गई जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। गत वर्ष 1938 टेबलेट सभी प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों को प्राप्त हुए थे वर्तमान सत्र में 483 टेबलेट प्राप्त हुए जो के प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दो टैबलेट्स का वितरण किया जाना है माननीय सदर विधायक जी द्वारा आज कलेक्ट सभागार में टैबलेट्स का वितरण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय कक्षा 1 से 12 की शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका शिलान्यास आज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ से किया गया। जनपद हाथरस में उक्त विद्यालय बर्दवारी विकासखंड मुरसान में स्थापित किया जाना है। अभ्योदय कंपोजिट विद्यालय सासनी का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया जो उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी में स्थापित किया जाना है। गत शैक्षिक सत्र में 8 आईसीटी लैब का निर्माण किया गया था। वर्तमान सत्र में 22 नई आईसीटी लैब का निर्माण किया जा रहा है। 12 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। उपरोक्त सभी योजनाएं जनपद हाथरस की शिक्षा व्यवस्था में चार चांद लगाएगी। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान, समस्त जिला समन्वयक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाये व छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित थे ।
————————————————————–

error: Content is protected !!