हाथरस । भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से विकासखंड हाथरस की ग्राम पंचायत राजपुर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने माँ सरस्वती की छविचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर चौपाल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके दे कर किया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में संचालित पुस्तकालय का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से ही परिवार का सर्वांगीण विकास सम्भव है। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर लाभ ग्रामीण जनता को उपलब्ध कराने हेतु लेखपाल, ए0डी0ओ0 पंचायत सहायक को संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया। जिलाधिकारी ने गोद भराई योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार प्रदान कर शिशुओं अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीकाकारण कराने एवं बच्चे के उचित विकास हेतु भोजन में नियमित रूप से पौष्टिक आहार को शामिल करने के लिए कहा। ग्राम पंचायत में एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ मनरेगा के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आवाहन किया।
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चौपाल का मुख्य उददेश्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की यथास्थिति की जानकारी करना है कि उन्हें दिये जाने वाले लाभ मानक के अनुरूप प्राप्त हो रहे है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लिये पात्र है। वह उस योजना के लिये ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी के पात्र पाये जाने पर उन्हें योजना का लाभ अवश्य दिलाया जायेगा।
ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्वच्छता पर कार्य करते हुए प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु अभियान चलाया गया तथा प्लास्टिक बैंक स्थापित किये गये हैं जिसके माध्यम से लगभग 300 कि0ग्रा0 प्लास्टि एकत्र की गई है। अवैध मार्गों को रिक्त कराते हुए उनकी मरम्मत एवं निर्माण कराया गया है। पूरे गाँव में एल0ई0डी0 व सोलर लाईट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित किये गये हैं। अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया गया है तथा बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि खेल के मैदान तथा सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार से खेल के मैदान तथा सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जे, राजस्व संबंधी मामले जैसे चकरोड़ पर अवैध कब्जे, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर तथा आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान विद्युत बिल मे वृद्धि के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत बिल के संबंध में की गई शिकायत का नियमानुसार निस्तारण करने एवं विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुल 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शेष शिकायतों का निस्तारण तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। चौपाल प्रांगण में कृषि विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, मत्स्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, पंचायतीराज विभाग, पशुपालन विभाग, एनआरएलएम, दिव्यांगजन, सशक्तिकरण विभाग व अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव द्वारा किया गया।
चौपाल के दौरान उप निदेशक कृषि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–