हाथरस । जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि वर्ष-2022 में बिना लाइसेन्स नवीनीकरण के शीतगृहों का संचालन किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी ने
अतः जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध किया जाता है कि निम्नलिखित शीतगृहों का वर्ष-2023 का लाइसेन्स का नवीनीकरण न हो तब तक कोई भी कृषक अपने आलू उत्पाद का भण्डार न करें जिसकी सूची निम्नवत है- मैसर्स त्रिदेव शीतगृह इगलास रोड़ रायक विकास खण्ड-मुरसान हाथरस, मै0 श्यामा आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज सहपऊ जनपद-हाथरस, मै0 शान्तीदेवी आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 ग्राम-सलेमपुर वि0ख0-सासनी, मै0 ऊॅचागॉव आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 वि0ख0- सादाबाद पोस्ट-नवीरपुर, मै0 श्रीराम आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज सलेमपुर सादाबाद मानिकपुर, मै0 गिर्राज शीतगृह प्रा0लि0 बुढाइच सहपऊ तथा मै0 मास्टर जसवंत सिंह आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 सादाबाद रोड मुरसान हाथरस।
अतः उक्त शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि दो दिवस के अन्तर्गत कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, हाथरस में लाइसेन्स नवीनीकरण से सम्बन्धित सभी प्रपत्र उपलब्ध करायें। उक्त शीतगृह स्वामी यदि में प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराते है,ं तो विनियमन 1976 की धारा-05 एवं 07 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसके लिये शीतगृह स्वामी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
————————————————————–