ब्रज कला केंद्र साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

हाथरस। ब्रज कला केंद्र साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर विश्व हिंदी दिवस वरिष्ठ अधिवक्ता रामदास एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया इस अवसर पर हिंदी के वरिष्ठ कवि रोशन लाल वर्मा का सम्मान संस्था अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट ने दुपट्टा उड़ाकर एवं काव्य पुस्तिका भेट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का शुभारंभ कवि दीपक रफी ने इन पंक्तियों से किया “कभी आप मुझे जीवन में फिर से मिलोगे”
“जो सहै है दुख क्या तुम भी सहोगे” कवि रोशन लाल वर्मा ने इस प्रकार हिंदी महिमा का वर्णन करते हुए कहा “कंठ विराजे मधुर मधुरमा
“मधुर मधुर मधु स्वर भर दो”
“रहे बसंती उपवन सारे
वासंती प्रांगण कर दो”
पंडित अविनाश चंद पचौरी ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की हिंदी कविता का पाठ करते हुए इस प्रकार सुनाया
“निज भाषा उन्नति अहै
सब उन्नति को मूल”
“बिन निज भाषा ज्ञान के
मिटा ना हिय का शूल”
पंडित ऋषि कुमार कौशिक ने कबीर दास जी की कविता का पाठ करते हुए इस प्रकार कहा
“कबीरा खड़ा बाजार में
सबकी मांगे खैर”
“ना काहू से दोस्ती
और ना काहू से बैर”
कार्यक्रम में ठाकुर हरी शंकर वर्मा गिरिराज सिंह गहलोत ठाकुर आकाश सिंह जितेंद्र गौतम एडवोकेट नवल नरूला अशीर लक्ष्य वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!