हाथरस । जलेसर रोड स्थित निमार्णाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था से अवशेष कार्यो को निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवतापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था प्रभारी सौरभ ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से प्रतिदिन निकलने वाले गीले तथा सूखे कूड़े के अवशिष्ट प्रबन्धन की कार्यवाही की जायेगी। प्रोजेक्ट निर्माण हेतु टेण्डर की प्रक्रिया माह दिसम्बर 2021 में की गई थी। निर्माण कार्य माह मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ किया गया है। साइट का क्षेत्रफल 15 हजार वर्ग मीटर है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 577 लाख रूपये निर्धारित की गई है। जिसमें ओवरहेड टैंक, फिनिश प्रोडक्ट गोदाम, क्यूरिंग एरिया, मशीनरी लगाने हेतु भवन का निर्माण किया जाना है। वर्तमान में 08 शैड बने हुए है है जिसमें से 05 ढके हुए है तथा 03 खुले हुए है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निमार्ण कार्य में तेजी लाने एवं अवशेष कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग से प्लान्ट तक आने वाले मार्ग में कूडा जमा होने पर जिलाधिकरी ने उप जिलाधिकारी सदर को मार्ग में जमा कूडे को निर्धारित स्थल पर एकत्र कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार सिंह, तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————————————–