जिलाधिकारी महोदया एवम जिलापंचायत राज अधिकारी द्वारा दिए गए गए निर्देश के क्रम में उमंग कार्निवल के अंतर्गत आज विकास खंड सादाबाद में ग्राम प्रधान एवम सचिवों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन तामसी खेल मैदान में किया गया। खंड विकास अधिकारी श्री नीरज कुमार गर्ग सहायक विकास अधिकारी मुकेश पचौरी विधान सभा अध्यक्ष प्रधान श्री महाराज सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सचिव टीम के कप्तान श्री रवेंद्र सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की सचिव टीम ने प्रधान टीम के समक्ष 202 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रधान टीम केवल 89 रन ही बना सकी । मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार 43 रन और 2 विकेट लेने वाले सचिव टीम के कप्तान श्री रवेंद्र सिंह को दिया गया । सचिव टीम में अजीत चौधरी ,ऋषि शर्मा ,लवकेश सेंगर,देश दीपक,दीपक सभी खिलाड़ी उपस्थित रहें।