दबंगों से जमीन कब्जा मुक्त कराने को पूरा परिवार कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठा

हाथरस। तीस साल से दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने एवँ प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने से परेशान पीड़ित आज पूरे परिवार के साथ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया।पीड़ित सादाबाद के गांव मिढावली के एक माजरा के निवासी है। पूरा परिवार दबंगों से परेशान है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग जान से मारने की धमकी भी देते है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के लोगों ने तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है।
रामवीर सिंह पुत्र नाहर सिंह सोमवार की सुबह दस बजे ही अपने परिवार के साथ डीएम आफिस के बाहर आकर धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा है कि गांव के दबंगों ने तीस साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित का आरोप हैकि जब उसने बाजरे की फसल बोईउसे ट्रैक्टर से जोत डाला। कई बार एसडीएम और थाने में जाकर शिकायत की है। उनका आरोप है कोई उनकी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। इसलिये मजबूर होकर आज धरने पर बैठे है।

error: Content is protected !!