समाजवादी पार्टी द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयंती पर “खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम” का आयोजन

हाथरस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनको समर्पित “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर ज़िलाध्यक्ष एवं एमएलसी श्री जसवंत सिंह यादव के नेतृत्व में “खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम” का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा बागला खेल मैदान में किया गया। इस मौक़े पर मेजर ध्यानचंद्र जी के छवि चित्र पर सपा ज़िलाध्यक्ष श्री जसवंत सिंह यादव ने माल्यार्पण करके श्रधांजलि अर्पित की और कहा कि खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का मूल संदेश और उद्देश्य खिलाड़ियों की दुर्दशा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना है और खिलाड़ियों की दुर्दशा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना ही मेजर ध्यान चंद्र जी को सच्ची श्रधांजलि होगी है। पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने कहा की आज खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की ज़रूरत है। इस मौक़े पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष भोला यादव, पूर्व ज़िलाध्यक्ष चौधरी भाज़ुद्दीन, पूर्व ज़िलाध्यक्ष ओमवती यादव,पूर्व प्रत्याशी मूलचंद निम, पूर्व महासचिव हाजी फ़ज़लुर्रहमान, ज़िला उपाध्यक्ष बशीर क़ुरैशी, गिनेश यादव, बबलू यादव, विजय सिंह प्रेमी, विश्वंभर सिंह एड., श्री राम यादव, बालकिशन यादव, रामनारायण काके, संजीव यादव, वरिष्ठ नेता मुहर सिंह, अकील अहमद क़ुरैशी, मास्टर सुनील यादव, ताजेंद्र निम, देवेंद्र यादव, रविकान्त यादव, भगत सिंह , अवधेश बाबा, मजीबुर्रहमान, जफरुद्दीन, आसिफ़, आमिर खान, राहुल धनगर, नीरज अहेरिया,राघवेंद्र दिवाकर, कैलाश ठेनुआ, गोलू प्रधान, प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चौधरी, पूरन कुशवाह, विजय सिंह चौधरी, अरविंद कुमार आदि लोग थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज़िला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी ने कहा की आज हम लोग खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लेते हैं जिससे मेजर ध्यानचंद्र जी जैसी प्रतिभा देश से निकल कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करे।

error: Content is protected !!