सभासदों ने ईओ से मांगा पालिका के 3 साल का वित्तीय लेखाजोखा

हाथरस। नगर पालिका परिषद की वित्तीय जानकारी के लिये भारतीय जनता पार्टी सभासद दल ने अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय आधीक्षक विजय स्वर्णकार को ज्ञापन सौपाकर नगर पालिका की पिछले तीन वर्ष की आय एवँ विभिन्न मदों से किये गये खर्च का ब्यौरा मांगा है।
ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने नगर पालिका परिषद की वित्तीय जानकारी हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 , वित्तीय वर्ष 2018-19 एवँ वित्तीय वर्ष 2019 से नबम्बर 2020 तक विभिन्न मदों से प्राप्त हुई आय एवँ विभिन्न मदों द्वारा किये गये खर्च के ब्यौरे के विवरण उपलब्ध कराने की मांग की है।
सभासदों का आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा पिछले वर्षों से बजट बैठक में आय एवँ व्यय का विस्तृत रूप से विवरण प्रस्तुत नही किया गया है। जिससे कारण सभासद गणों को वित्तीय जानकारी नही हो रही है। वित्तीय जानकारी न होने के कारण वित्तीय अनियमितता की संभावना है । सभासदों ने आय एवँ व्यय का अलग अलग पूर्ण ब्यौरा के साथ नगर पालिक के सभी बैंकों के खातों के स्टेटमेंट की कापी भी मांगी है।
सभासदों का कहना है कि पालिका के वित्तीय जानकारी सभासदों को होने से जहाँ पारदर्शिता आयेगी वहीँ अनियमितता पर रोक लगेगी।
ज्ञापन देने वालों में सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद नारायण लाल ,सभासद निशान्त उपाध्याय ,सभासद श्री भगवान वर्मा ,सभासद वीरेंद्र माहौर ,सभासद राजेन्द्र गोयल , सभासद अंजली शर्मा , सभासद रिनेश मिश्र ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र आदि थे।

error: Content is protected !!