प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, आत्महत्या के लिये उकसाने का है आरोप

हाथरस। प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी को जमीनी विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हाथरस गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है
बता दें कि 8 अगस्त को रमेश चन्द्र शर्मा निवासी गढ़ी तमन्ना ने आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में अश्वनी कुमार पुत्र स्व रमेश चन्द निवासी इन्दा नगर अलीगढ़ रोड मकान न0 316 गढी तमन्ना ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि मेरे पिता रमेश चन्द उम्र करीब 50 वर्ष का एक जमीनी विवाद लगभग 2 वर्ष पूर्व से रामेश्वर दयाल शर्मा उर्फ रम्बो गुरु (लक्ष्मी पन्ना पेडे वाले) पुत्र पन्ना लाल निवासी कमला बाजार (पंजाबी मार्केट) थाना कोतवाली हाथरस से चल रहा है। उक्त विवाद के कारण मेरे पिताजी आये दिन तनाव में रहते थे और घर पर भी उक्त विवाद के वारे में वताया करते थे । मेरे पिता रमेश चन्द्र ने रामेश्वर दयाल से जमीनी विवाद के कारण तनाव में आकर दिनांक 08.08.2020 को समय करीव रात्रि 2 बजे से 3 बजे के मध्य घर की दूसरी मंजिल की छत पर वने लोहे के टट्टर में रस्सी को वाध कर व फन्दा गले में डालकर आत्म हत्या कर ली है। रामेश्वर दयाल की लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले के नाम से मिठाई की दुकान है। आज हाथरस गेट पुलिस ने रामेश्वर दयाल को गिरफ्तार कार जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!