जो व्यक्ति अपने क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें वह देश के अनमोल रत्न : चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

बृज कला केंद्र ने मनाई ,शहीद उधमसिंह,मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती एवँ गीतकार रफी साहब की पुण्यतिथि

हाथरस। बृज कला केंद्र के कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर ब्रज कला केंद्र की वरिष्ठ सचिव बीना गुप्ता की अध्यक्षता में शहीद उधम सिंह जी की पुण्यतिथि लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की जन्म जयंती एवं गीतकार रफी साहब की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम का संचालन दीपक रफी ने किया बृज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने तीनों महान शख्सियतों के सभी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें वह देश के अनमोल रतन होते हैं और ऐसे थे शहीद उधम सिंह जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपने को कुर्बान कर दिया तो वही मुंशी प्रेमचंद जी ने अपने साइट और लेखन से लोगों को लाभान्वित किया देश को नई दिशा दी तो वही गीत को महत्व देने वाले गायक रफी जी ने गीत और संगीत को गरमा प्रदान की ऐसी महान शख्सियतों को हाथरस ब्रज कला केंद्र शत शत नमन करती है कार्यक्रम में कवि वासुदेव उपाध्याय कवि रोशन लाल वर्मा एवं गीतकार दीपक रफी ने अपने काव्य और गीत के माध्यम से इन शख्सियतों को नमन किया कार्यक्रम में बाल कवि विष्णु कपिल नरूला संतोष उपाध्याय प्रदीप गुप्ता शिवम पंडित संजय कप्तान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!