हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ सत्यापन की श्रंखला में सेक्टर खंदारी गड़ी के बूथ सत्यापन की एक बैठक शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की अध्यक्षता में सेक्टर संयोजक नारायण लाल के आवास पर आहूत की गई । बैठक में सेक्टर के सभी बूथ अध्यक्ष शामिल हुये। बूथ नंबर 264 से पवन वर्मा, बूथ नंबर 265 शरद महेश्वरी, बूथ नंबर 266 से राजीव अग्रवाल, बूथ नंबर 267 विजय सिंह , बूथ नंबर 268 नारायण लाल सभासद ,शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी के सभी बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि संगठन का कार्य ही हम सब को सर्वोपरि मानना है । सभी बूथ अध्यक्ष 21 लोगों की एक बूथ कमेटी का गठन करेंगे ।जिसमें उपाध्यक्ष ,महामंत्री, मंत्री, सदस्य आदि बनाने हैं, जिसमें जातीय समीकरण को देखते हुए एससी,ओबीसी, महिला, आदि को भी स्थान देना है। सभी लोग सेक्टर संयोजक नारायणलाल को अपने-अपने पत्र भरकर जल्द से जल्द जमा करेंगे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ने यह कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी की नींव है । पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथअध्यक्ष का विशेष योगदान है। बैठक में नगर महामंत्री अशोक गोला, उषा देवी सभासद प्रमोद शर्मा उपस्थित थे।