गुंडा टैक्स वसूली मामले में क्षेत्राधिकारी सदर ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया

हाथरस। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी द्वारा पिछले कुछ समय से हाथरस शहर के मुख्य मार्गों पर प्राइवेट वाहनों से की जा रही अवैध वसूली को रोकने के लिए आंदोलन छेड़ रखा है हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पूर्व में पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी सदर को भी गुंडा टैक्स वसूली रोकने हेतु ज्ञापन सौंप चुके हैं एवं कार्रवाई ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं हिंदू जागरण मंच की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए आज क्षेत्राधिकारी सदर राम शब्द यादव ने थाना कोतवाली हाथरस गेट में प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा की मौजूदगी में हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया वार्ता हेतु हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा नगर स्वावलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल मुकुल राणा आदि लोग पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर गुंडा टैक्स वसूली नहीं होने दी जाएगी इसके लिए पुलिस प्रशासन लाउडस्पीकर से अनाउंस कराएगा एवं कोई भी टेंपो वाला यदि थाने में गुंडा टैक्स वसूली के संबंध में तहरीर देता है तो गुंडा टैक्स वसूलने वालों खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार के तह बजारी के ठेके समाप्त कर दिए गए हैं और सरकार की मंशा के अनुरूप किसी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी सदर के बीच वार्ता सकारात्मक रही और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के आश्वासन का स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!