भारत की चारों ओर हो रही जय जयकार :गोविंद , सासनी नगर व खंड का हिन्दू समन्वय सम्मेलन संपन्न

1 जनवरी से 15 जनवरी तक हिंदू महासम्पर्क अभियान
हाथरस। आयोध्या में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सासनी नगर व खंड का हिन्दू समन्वय सम्मेलन का आयोजन हरिगढ़ रोड स्थित श्री राम गार्डन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक हरिगढ़ गोविन्द , खंड संघचालक डॉक्टर विनय, श्रीराम मंदिर रुदायन के महंत केशव देव महाराज ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवँ पुष्प अर्पित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। लंबे संघर्ष एवँ बलिदान के बाद यह शुभ समय आया है। 22 जनवरी 2024 को श्री रामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है । इस दिवस हम सभी को घर में दीप महोत्सव एवं हर मंदिर में घी के दीप जलाकर हर्षउल्लास के साथ उत्सव मनायें।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज कभी हताश परास्त नहीं हुआ उसने निरंतर संघर्ष किया है। हमारे महापुरुषों की तपस्या निष्फल नहीं होगी । निश्चित रूप से भारत का उदय होने जा रहा है । भारत विश्व में जगतगुरु के स्थान पर विराजमान हो रहा है । भारत की चारों ओर जय जयकार हो रही है । हम जो चाहेंगे वह कर दिखाएंगे जहां चाहेंगे वहां करेंगे सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो विश्व को कल्याण का मार्ग दिखा सकता है यह शक्ति केवल और केवल हिंदू समाज के पास है आज हिंदू उठ खड़ा हुआ है आज विश्व में जय जयकार हो रही है दुनिया में भारत पांचवीं शक्ति बन गया है । कार्यक्रम मे सभी समाज को आह्वान करते हुए उन्होंने 1 जनवरी से 15 जनवरी के हिंदू महासम्पर्क अक्षत वितरण, निमंत्रण अभियान मे विश्व हिंदू परिषद् ,सर्व हिंदू संत समाज के द्वारा पूरा करेगे, 22 जनवरी को हम सब फिर एक वार आयोध्या/भारत मे दिवाली स्वरूप सम्पूर्ण विश्व को दिखाई देगा,कुछ ही वर्षों में भारत विश्व की प्रथम महाशक्ति बनकर के उभरेगा ।
इस अवसर पर जिला प्रचारक मुनेंद्र , जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी , भू प्रकाश , आकाश जी वार्ष्णेय , भानू जौदान , सतेंद्र सिंह , हरी शंकर वार्ष्णेय , प्रज्ञा वार्ष्णेय , माधवी सिंह , बंटी भाई , कांता प्रसाद , रूपेश , अविनाश , शिवदेव जी ,सक्षम , मुकेश हरिगढ़ , पवन शर्मा ,प्रभाकर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!