हाथरस । मा0 जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र कुमार, जिला मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार, अलीगढ़ का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया एवं बंदियों से वार्ता कर विधिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट एंव पुलिस अधीक्षक ने विचाराधीन पुरूष बन्दी व महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी हिस्ट्री टिकटों को देखा, उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्कशॉप में बंदियों द्वारा तैयार किये जा रहे तालों का अवलोकन किया। उन्होंने कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख, पेशी एवं मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी की। इसके अतिरिक्त बीमार, निरूद्ध बन्दियों से उनके स्वास्थ्य एंव उनको दी जाने वाली दवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सालय, पाठशाला, रसोईघर एवं बन्दियों की बैरकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय माननीय जनपद न्यायाधीश ने बंदियो से कहा कि यदि किसी बंदी के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है तो वह जेल अधीक्षक के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट ने पाठशाला में अध्ययनरत महिला बंदियों के बच्चों को बिस्कुट, चिप्स व चॉकलेट्स वितरित किए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने कारागार में निरूद्ध बन्दियों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
निरीक्षण के समय माननीय जनपद न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक अलीगढ़ को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कारागार जेलर अलीगढ, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–