हाथरस । हाथरस महोत्सव ‘‘उत्सव संस्कृति का’’ के अवसर पर सेठ बागला इंटर कॉलेज के मैदान में जिला सेवायोजन कार्यालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राजकीय आई0टी0आई0 एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृहद रोजगार मेले में टाटा स्ट्राइव अलीगढ़, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, बजाज लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, हीरो स्पेयरर्स पार्ट लखनऊ, होली हर्ब्स प्रा०लि० अलीगढ़, यश इन्फोटेक अलीगढ़, जी4एस इंटरनेशनल सिक्योरिटी, लायम फ्लैक्सी सोल्यूशन राजस्थान, न्यू एल०जी० इलैक्ट्रॉनिक सर्विस, के०एस० मारूति एंटरप्राइजेज, पशुपतिनाथ बॉयोटेक्नॉजी प्रा०लि०, गोरखपुर, टोरेन्स हर्बल्स ए ग्रुप ऑफ कम्पनीज, लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर मथुरा, जिनेवा क्रॉप साइंस प्रा०लि० अलीगढ़, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, इत्यादि 30 कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृहद रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 4536 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 1814 अभ्यर्थियों का चयन किया गया साथ ही कुछ कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, डी0सी0 मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, उपस्थित रहे।
————————————————————–