मुख्य विकास अधिकारी ने की विकास कार्यों तथा रू0 50 लाख से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सी0एम0 डैशबोर्ड के आधार पर माह नवम्बर में विकास कार्यों तथा रू0 50 लाख से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने लंबित/अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जो परियोजनायें पूर्ण हो चुकीं हैं उन्हें विभाग के माध्यम से डैश बोर्ड पर परिलक्षित किया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति तथा परियोजना के प्रारम्भ एवं समापन तिथि सहित सूची तैयार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिन परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण हो गया है उनका हस्तांतरण संबंधित को करने के निर्देश दिए।
सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिन विभागों की प्रदेश एवं मंडल स्तर पर ग्रेड मार्किंग सही नहीं है, वह अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कडी कार्यवाही अमल लाई जायेगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने रू0 50 लाख से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कारवाई संस्थाओं को अवशेष कार्यों को पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर परियोजनाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एलडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डीएसटीओ, उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सीएमएस, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!