0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिए हुई हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता

हाथरस महोत्सव में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से हेल्दी बेबी शो एवं पोषण गोष्ठी का आयोजन
हाथरस। हाथरस महोत्सव में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से हेल्दी बेबी शो एवं पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। जिसमें आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों एवं हाथरस की जनता के बच्चों के द्वारा पंजीकरण के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी बच्चों का आंगनबाडी सुपरवाइजर एवं ए0एन0एम0 की टीम द्वारा वजन/लम्बाई का नाप , टीकाकरण की स्थिति , साफ सफाई के आधार पर पर मूल्यांकन कर श्रेणी में अंकित किया गया। उक्त आधार पर सभी श्रेणी में निम्न अनुसार बच्चे मानसिक एवं शारीरिक गतिविधि हेतु चयनित किए गए। इस प्रतियोगिता में 05 श्रेणी निर्धारित की गयी, जिसमें 0-1 वर्ष तक की श्रेणी में 10 बच्चों, 01-02 वर्ष तक की श्रेणी में 10 बच्चों, 02-03 वर्ष तक की श्रेणी में 11 बच्चों, 03-04 वर्ष तक की श्रेणी में 10 बच्चों एवं 04-05 वर्ष तक की श्रेणी 15 बच्चों द्वारा निर्धारित गतिविधी प्रतियोगिता में प्रतिभाग गया। इस श्रेणीवार आयोजित गतिविधियों में प्रथम श्रेणी (0-1 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार कृष्णा, द्वितीय पुरस्कार अर्श तृतीय पुरस्कार दिया वाष्र्णेय द्वारा प्राप्त किया गया। द्वितीय श्रेणी (01-02 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार क्रियाश विमल, द्वितीय पुरस्कार त्रिस्का सिंह, तृतीय पुरस्कार अजान अली द्वारा प्राप्त किया गया। तृतीय श्रेणी (02-03वर्ष) में प्रथम पुरस्कार सौर्य, द्वितीय पुरस्कार अनन्या, तृतीय पुरस्कार कामनी द्वारा प्राप्त किया गया। चतुर्थ श्रेणी (03-04 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार अवनी, द्वितीय पुरस्कार अनन्या रावत, तृतीय पुरस्कार लक्षिका द्वारा प्राप्त किया गया। पंचम श्रेणी (04-05 वर्ष) में प्रथम पुरस्कार शिवा, द्वितीय पुरस्कार एश्वर्या, तृतीय पुरस्कार खुशी द्वारा प्राप्त किया गया। इस सभी विजेता बच्चों कों मुख्य विकास अधिकारी महोदय, परियोजना निदेशक महोदय, ग्राम्य विकास, उपायुक्त महोदय, एन0आर0एम0एम0, जिला पंचायत राज अधिकारी महोदया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया द्वारा पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।।इस कार्यक्रम के साथ ही आयोजित पोषण गोष्ठी में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण गीत गाकर हाथरस की जनता को पोषण सम्बन्धी जागरूक किया गया। इसके साथ ही यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्रीमती ममता पाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारीयों के साथ-साथ आई0सी0डी0एस0 विभाग की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

error: Content is protected !!