खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में गत 05 वर्षों में वित्तपोषित स्थापित अच्छी इकाईयों को किया जायेगा पुरुस्कृत

हाथरस । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में गत 05 वर्षों में वित्तपोषित स्थापित अच्छी इकाईयों को खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजनान्तर्गत पुरस्कार हेतु चयन किया जाना है। सम्बन्धित पात्र इकाई पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, श्यामकुंज हाथरस में जमा कराने का कष्ट करें। जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से उद्यमियों का चयन किया जायेगा। उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों के आधार पर किया जायेगा। ऐसी इकाईयों का चयन जनपद स्तर पर नहीं किया जायेगा जिन्हें पूर्व में पुरस्कृत किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक-1005.2022 तक आवेदन कर सकते है।

error: Content is protected !!