आर्यावर्त बैंक के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए.के.राठी ने अवगत कराया है कि आर्यावर्त बैंक ने सभी ऋण खातों पर ब्याज दर में भारी कमी की घोषणा की है । इस घोषणा से समाज के गरीब तबके और ऋण लेने वाले सभी लोगों को लाभ मिलेगा इसके अंतर्गत 01मई 2022 से मकान बनवाने के लिए 6.50% कार और ऑटो लोन के लिए 6.85% तथा व्यक्तिगत प्रयोग के लिए अन्नपूर्णा ऋण लेने पर 12.35% ब्याज दर लिया जाएगा यह अब तक का सबसे न्यूनतम व्याज दर हैं ।
बैंक की इस घोषणा से जनपद में कार्य करने वाली 40 शाखाओं के तथा क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कुल 55 शाखाओं के लाभार्थी लाभान्वित होंगे तथा वह इस ब्याज दर की कमी का फायदा उठाते हुए अपने रोजगार और आवास की आवश्यकता है की पूर्ति करने में सक्षम रहेंगे।
नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए के राठी ने सभी लोगों से अपील की है अपनी ऋण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आर्यावर्त बैंक की किसी भी निकटवर्ती शाखा में जाकर संपर्क करें तथा और अधिक जानकारी के लिए आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस में भी उनके लिए एक सहायता पटल बनाया गया है जहां आकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा, और सभी पात्र इच्छुक व्यक्तियों को ऋण सुविधा का लाभ दिया जाएगा।