विधायक दल की नेता एवँ पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में काँग्रेस का प्रदर्शन

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना दीदी एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अपर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है भाजपा अपनी कमियों को छुपाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ एवं खासतौर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ f.i.r. कर कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है क्योंकि आज वर्तमान में कोई विपक्ष की सही भूमिका अदा कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी के नेतागण कर रहे हैं भाजपा अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर और तानाशाही रवैया दिखाते हुए गलत मामलों में एफ आई आर दर्ज करा कर डराने का काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने आजादी से लेकर आज तक देश हित के लिए काम किया है ना पहले डरी थी ना आज डरेगी पहले भी लड़ी थी और अभी लड़ेगी और महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अपर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि यदि वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना दीदी व उनके समर्थकों के खिलाफ f.i.r. वापस नहीं ली गई और उस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कदम जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट जैनुद्दीन जैन एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री जिला सचिव हरिशंकर वर्मा पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष विष्णु कुमार अनिल कुमार रंगीला कन्हैयालाल बुलंद राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष विजय चौधरी गजेंद्र सिंह सुभाष चंद्र चौधरी लाखन सिंह चौधरी उदल सिंह प्रदीप कुमार रामबाबू राजेंद्र सिंह दीनदयाल भरत सिंह सूरजपाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!