यूपीएससी में 492 वीं रैंक पर चयनित सौम्या आनंद को अभायु के प्रदेश अध्यक्ष ने फरीदाबाद पहुंचकर दी बधाई

हाथरस। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के घोषित परीक्षा परिणाम में फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भुआपुर की सौम्या आनंद ने 492 रैंक हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया है। सौम्या की इस उपलब्धि पर न केवल पूरा गांव बल्कि पूरा क्षेत्र नाज कर रहा है और उसे बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय भाटी जी ने युवा महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री विशाल शर्मा के साथ सौम्या आनंद व उसके परिवार को सेक्टर-2 स्थित निवास पर जाकर इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व उनका मुंह मीठा कराया। विजय भाटी जी ने कहा कि हमें सौम्या पर बहुत गर्व है जिन्होंने फरीदाबाद का नाम देश में रोशन किया है मात्र 22 साल की उम्र में पहले पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास किया और 492 रन लेकर अपना नाम रोशन किया।साथ ही अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि सौम्या ने युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशाल शर्मा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सौम्या बिटिया ने यह साबित भी कर दिया, उन्होंने गांव के युवा-युवतियों से सौम्या आनंद से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि वह भी पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आएं और इसी प्रकार अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करे..हैरानी की बात तो यह है कि एक छोटे से गांव में पली बढ़ी सौम्या ने यूपीएससी पास करने के लिए किसी भी तरह से कोचिंग नहीं ली। उन्होंने ठान लिया था कि वह अपने दम पर बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा को पास करके दिखाएंगी। कहते हैं कि एक बार यदि कोई इंसान ठान ले तो फिर वह किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है। ठीक सौम्या आनंद की तरह से, जिन्होंने बिना कोचिंग के ही देश की इस सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके उपरोक्त कहावत को सच साबित कर दिखाया !

error: Content is protected !!